15 August, 2018

स्वतंत्रता दिवस की बधाई...

स्वतंत्रता दिवस की हादिक बधाई...जय हिंद, जय भारत

31 July, 2018

पत्र लिखियें और पाईये 50,000/- रूपये इनाम।


जी हाँ, दोस्तों, इंटरनेट के इस दौर में पत्र लेखन करीब बंद होती जा रही हैं । एक तरह से लोगों ने पत्र लिखना बंद कर दिया है साथ ही सोशल मीडिया के कारण पत्र लेखन विधा विलुप्त हो रही है । सोशल मिडिया द्वारा लोगों में नकारात्मक विचार जल्दी पनप रही हैं । इसलिए हमें अपनी लेखनी के जरिये ऐसे विचारों को आगे बढ़ाना है जो समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोडें । डाक विभाग, भारत सरकार ने इसे बढ़ावा देने और लोगों में पत्र लेखन की कला विकसित करने के उद्देश्य से पूरे देश में ढाई आखर नाम से पत्र लेखन प्रतियोगिता शुरू किया है । यह प्रतियोगिता रवींद्रनाथ ठाकुर द्वारा रचित आमार देशेर माटी से प्रेरित मेरे देश के नाम खत विषय पर होगी ।
यह प्रतियोगिता 18 वर्ष से कम एवं 18 वर्ष से अधिक दो आयु वर्गों में होगी । इसके लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है । राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर दोनों वर्गों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जायेगा । डाक विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस ढाई आखर प्रतियोगिता में अगर आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से लेकर पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार मिलेगा ।
पत्र हिन्दी, अंग्रेजी अथवा स्थानीय भाषा में हाथ से लिखा होना चाहिए और यह मुख्य पोस्टमास्टर जनरल को संबोधित करके लिखा जाना चाहिए। पत्र में अपना पूरा नाम, पता व जन्मतिथि लिखकर अपने सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल को 30 सितम्बर, 2018 तक निर्धारित लेटर बॉक्स में डाल दें या डाक द्वारा प्रेषित कर सकते हैं । इसके बाद प्राप्त पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे । जबकि गाँवों के लोग इसे अपने ब्रांच पोस्टमास्टर के माध्यम से भेज सकते हैं । प्रतियोगिता के तहत आने वाले पत्रों के लिए पोस्ट ऑफिस में स्पेशल लेटर बॉक्स लगाये जा रहे है ।
दूसरे देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपना पत्र सहायक महानिर्देशक, फिलेटेली, डाक विभाग, कमरा नंबर-108, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001 को भेजना होगा ।
प्रतिभागी अपने पत्र की स्कैन प्रति माई गोव www.mygov.in पोर्टल पर भी 30 सितम्बर, 2018 तक डाल सकते हैं ।
     अगर प्रतियोगी लिफाफे में पत्र भेजना चाहते हैं तो ए फोर साइज पेपर पर अधिक से अधिक 1000 शब्दों में चिट्ठी लिख सकते हैं, जबकि अंतरदेशीय पत्रों के लिए शब्द सीमा 500 है ।
तीन कैटेगरी में पुरस्कार राशि
सर्किल स्तर में प्रथम पुरस्कार के रूप में 25,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 10,000 रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 5,000 रूपये दिये जायेगें ।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों श्रेणियों में अलग-अलग प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25,000 रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 10,000 रूपये की राशि दी जायेगी ।
     पत्र में प्रतिभागियों को अपनी आयु संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा, जिसमें लिखना होगा मैं प्रमाणित करता हूँ कि मैं 01/01/2018 को 18 वर्ष से कम या अधिक हूँ ’।
कैसे करें आवेदन
     आवेदन ऑनलाईन किया जा सकता है । इसके लिए खुद को भारत सरकार की वेबसाईट www.mygov.in पर रजिस्टर करना होगा । इसके बाद क्रिएटिव कॉनर पर क्लिक करें फिर ढाई आखर लेटर राईटिंग कॉन्टेस्ट पर जाकर अपनी चिट्ठी की स्कैन कॉपी अपलोड करें ।