हिन्दी आशुलिपि (शॉर्टहैंड) सीखने के बाद किन-किन विभागों में नौकरी
मिल सकती है ।
हिन्दी-अंग्रेजी शॉर्टहैंड सीखने के बाद कई राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय
कम्पनियों में स्टेनोग्राफर की नौकरी मिल सकती है । नई दिल्ली स्थित कर्मचारी चयन
आयोग प्रत्येक वर्ष स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी और ग्रेड-सी स्तर के परीक्षा का आयोजन
करता है । इसमें केन्द्रीय सचिवालय, सतर्कता, विदेश सेवा, रेलवे, सशस्त्र सेना
मुख्यालय, रिसर्च डिजाईन एण्ड स्टैण्डर्ड आर्गनाईजेशन और चुनाव आयोग के कार्यालय
में नियुक्ति होती है । लोकसभा और राज्यसभा कार्यालय द्वारा रिपोर्टर की नियुक्ति
तथा कई राज्यों में निजी सचिव की नियुक्ति शॉर्टहैंड के आधार पर होती है ।
इसके साथ सभी राज्यों के
कर्मचारी चयन आयोग या अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा भी स्टेनोग्राफर की नियुक्ति
होती है । हाईकोर्ट, सिविल कोर्ट से जुनियर स्टेनोग्राफर व सिनियर स्टेनोग्राफर की
नियुक्ति होती है । इसके अलावा सी.आई.एस.एफ, सी.आर.पी.एफ, बी.एस.एफ, एस.एस.बी से
शॉर्टहैंड के आधार पर नियुक्ति होती है ।
उपरोक्त के अलावा
अधिवक्ताओं व सेवानिवृत न्यायाधीशों के यहाँ और गैर सरकारी कार्यालयों में भी
स्टेनोग्राफर बन सकते हैं ।
हिन्दी आशुलिपि (ऋषि
प्रणाली) या हिन्दी टंकण (टाईपिंग) संबंधी कोई समस्या हो तो आप jphans25@gmail.com
पर
सम्पर्क कर सकते हैं ।
-जेपी हंस, हिन्दी स्टेनोग्राफर, आयकर विभाग