Showing posts with label हिन्दी आशुलिपि (शॉर्टहैंड). Show all posts
Showing posts with label हिन्दी आशुलिपि (शॉर्टहैंड). Show all posts

29 December, 2017

हिन्दी आशुलिपि (शॉर्टहैंड)

    

              हिन्दी आशुलिपि (शॉर्टहैंड) सीखने के बाद किन-किन विभागों में नौकरी मिल सकती है ।

हिन्दी-अंग्रेजी शॉर्टहैंड सीखने के बाद कई राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में स्टेनोग्राफर की नौकरी मिल सकती है । नई दिल्ली स्थित कर्मचारी चयन आयोग प्रत्येक वर्ष स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी और ग्रेड-सी स्तर के परीक्षा का आयोजन करता है । इसमें केन्द्रीय सचिवालय, सतर्कता, विदेश सेवा, रेलवे, सशस्त्र सेना मुख्यालय, रिसर्च डिजाईन एण्ड स्टैण्डर्ड आर्गनाईजेशन और चुनाव आयोग के कार्यालय में नियुक्ति होती है । लोकसभा और राज्यसभा कार्यालय द्वारा रिपोर्टर की नियुक्ति तथा कई राज्यों में निजी सचिव की नियुक्ति शॉर्टहैंड के आधार पर होती है ।
      इसके साथ सभी राज्यों के कर्मचारी चयन आयोग या अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा भी स्टेनोग्राफर की नियुक्ति होती है । हाईकोर्ट, सिविल कोर्ट से जुनियर स्टेनोग्राफर व सिनियर स्टेनोग्राफर की नियुक्ति होती है । इसके अलावा सी.आई.एस.एफ, सी.आर.पी.एफ, बी.एस.एफ, एस.एस.बी से शॉर्टहैंड के आधार पर नियुक्ति होती है ।
      उपरोक्त के अलावा अधिवक्ताओं व सेवानिवृत न्यायाधीशों के यहाँ और गैर सरकारी कार्यालयों में भी स्टेनोग्राफर बन सकते हैं ।
      हिन्दी आशुलिपि (ऋषि प्रणाली) या हिन्दी टंकण (टाईपिंग) संबंधी कोई समस्या हो तो आप jphans25@gmail.com 

 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

                         -जेपी हंस, हिन्दी स्टेनोग्राफर, आयकर विभाग