19 February, 2019

शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि।





14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतीय नौजवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।

15 August, 2018

स्वतंत्रता दिवस की बधाई...

स्वतंत्रता दिवस की हादिक बधाई...जय हिंद, जय भारत

31 July, 2018

पत्र लिखियें और पाईये 50,000/- रूपये इनाम।


जी हाँ, दोस्तों, इंटरनेट के इस दौर में पत्र लेखन करीब बंद होती जा रही हैं । एक तरह से लोगों ने पत्र लिखना बंद कर दिया है साथ ही सोशल मीडिया के कारण पत्र लेखन विधा विलुप्त हो रही है । सोशल मिडिया द्वारा लोगों में नकारात्मक विचार जल्दी पनप रही हैं । इसलिए हमें अपनी लेखनी के जरिये ऐसे विचारों को आगे बढ़ाना है जो समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोडें । डाक विभाग, भारत सरकार ने इसे बढ़ावा देने और लोगों में पत्र लेखन की कला विकसित करने के उद्देश्य से पूरे देश में ढाई आखर नाम से पत्र लेखन प्रतियोगिता शुरू किया है । यह प्रतियोगिता रवींद्रनाथ ठाकुर द्वारा रचित आमार देशेर माटी से प्रेरित मेरे देश के नाम खत विषय पर होगी ।
यह प्रतियोगिता 18 वर्ष से कम एवं 18 वर्ष से अधिक दो आयु वर्गों में होगी । इसके लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है । राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर दोनों वर्गों के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जायेगा । डाक विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित इस ढाई आखर प्रतियोगिता में अगर आपका पत्र चुना गया तो पाँच हजार से लेकर पचास हजार रूपये तक का पुरस्कार मिलेगा ।
पत्र हिन्दी, अंग्रेजी अथवा स्थानीय भाषा में हाथ से लिखा होना चाहिए और यह मुख्य पोस्टमास्टर जनरल को संबोधित करके लिखा जाना चाहिए। पत्र में अपना पूरा नाम, पता व जन्मतिथि लिखकर अपने सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल को 30 सितम्बर, 2018 तक निर्धारित लेटर बॉक्स में डाल दें या डाक द्वारा प्रेषित कर सकते हैं । इसके बाद प्राप्त पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे । जबकि गाँवों के लोग इसे अपने ब्रांच पोस्टमास्टर के माध्यम से भेज सकते हैं । प्रतियोगिता के तहत आने वाले पत्रों के लिए पोस्ट ऑफिस में स्पेशल लेटर बॉक्स लगाये जा रहे है ।
दूसरे देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को अपना पत्र सहायक महानिर्देशक, फिलेटेली, डाक विभाग, कमरा नंबर-108, डाक भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110001 को भेजना होगा ।
प्रतिभागी अपने पत्र की स्कैन प्रति माई गोव www.mygov.in पोर्टल पर भी 30 सितम्बर, 2018 तक डाल सकते हैं ।
     अगर प्रतियोगी लिफाफे में पत्र भेजना चाहते हैं तो ए फोर साइज पेपर पर अधिक से अधिक 1000 शब्दों में चिट्ठी लिख सकते हैं, जबकि अंतरदेशीय पत्रों के लिए शब्द सीमा 500 है ।
तीन कैटेगरी में पुरस्कार राशि
सर्किल स्तर में प्रथम पुरस्कार के रूप में 25,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार में 10,000 रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 5,000 रूपये दिये जायेगें ।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों श्रेणियों में अलग-अलग प्रथम पुरस्कार 50,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25,000 रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 10,000 रूपये की राशि दी जायेगी ।
     पत्र में प्रतिभागियों को अपनी आयु संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा, जिसमें लिखना होगा मैं प्रमाणित करता हूँ कि मैं 01/01/2018 को 18 वर्ष से कम या अधिक हूँ ’।
कैसे करें आवेदन
     आवेदन ऑनलाईन किया जा सकता है । इसके लिए खुद को भारत सरकार की वेबसाईट www.mygov.in पर रजिस्टर करना होगा । इसके बाद क्रिएटिव कॉनर पर क्लिक करें फिर ढाई आखर लेटर राईटिंग कॉन्टेस्ट पर जाकर अपनी चिट्ठी की स्कैन कॉपी अपलोड करें ।



29 December, 2017

हिन्दी आशुलिपि (शॉर्टहैंड)

    

              हिन्दी आशुलिपि (शॉर्टहैंड) सीखने के बाद किन-किन विभागों में नौकरी मिल सकती है ।

हिन्दी-अंग्रेजी शॉर्टहैंड सीखने के बाद कई राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में स्टेनोग्राफर की नौकरी मिल सकती है । नई दिल्ली स्थित कर्मचारी चयन आयोग प्रत्येक वर्ष स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी और ग्रेड-सी स्तर के परीक्षा का आयोजन करता है । इसमें केन्द्रीय सचिवालय, सतर्कता, विदेश सेवा, रेलवे, सशस्त्र सेना मुख्यालय, रिसर्च डिजाईन एण्ड स्टैण्डर्ड आर्गनाईजेशन और चुनाव आयोग के कार्यालय में नियुक्ति होती है । लोकसभा और राज्यसभा कार्यालय द्वारा रिपोर्टर की नियुक्ति तथा कई राज्यों में निजी सचिव की नियुक्ति शॉर्टहैंड के आधार पर होती है ।
      इसके साथ सभी राज्यों के कर्मचारी चयन आयोग या अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा भी स्टेनोग्राफर की नियुक्ति होती है । हाईकोर्ट, सिविल कोर्ट से जुनियर स्टेनोग्राफर व सिनियर स्टेनोग्राफर की नियुक्ति होती है । इसके अलावा सी.आई.एस.एफ, सी.आर.पी.एफ, बी.एस.एफ, एस.एस.बी से शॉर्टहैंड के आधार पर नियुक्ति होती है ।
      उपरोक्त के अलावा अधिवक्ताओं व सेवानिवृत न्यायाधीशों के यहाँ और गैर सरकारी कार्यालयों में भी स्टेनोग्राफर बन सकते हैं ।
      हिन्दी आशुलिपि (ऋषि प्रणाली) या हिन्दी टंकण (टाईपिंग) संबंधी कोई समस्या हो तो आप jphans25@gmail.com 

 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

                         -जेपी हंस, हिन्दी स्टेनोग्राफर, आयकर विभाग

कदमा, जमशेदपुर के अग्निकांड का आंखों देखी वर्णन


बहुत हेल्प हो रहा है बाबू, बहुत, बड़े-बड़े घरों के लोग आ रहे हैं, जिसको जो बुझा रहा है हेल्प कर रहे हैं. बुढ़ी सी दिखने वाली महिला ने कहा. यह किसी उपन्यास या कथा की शुरूआत नहीं, बल्कि एक अग्निकांड का आंखों देखी वर्णन है. मेरे कार्यालय में शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है. मेरे बगल के बस्ती में आग लग गया था. शनिवार को मैं देखने के लिए पहुँचा. यह जगह मेरे फ्लैट से नजदिक था. वहाँ पहुँचने पर देखा कि एक नाले के बगल में झोपड़-पट्टी था, जहाँ करीब 25 परिवार रहते थे. 21 दिसम्बर, 2017 को अपराह्न तीन बजे एक पत्नी का अपने पति से झगड़ा हो गया था. इसलिए उस औरत ने केरोसिन तेल छिड़कर आग लगी ली. नीचे चटाई होने के कारण घर आग पूरे घर सहित बस्ती में फैल गई. घर पर सोयी एक दिव्यांग महिला की जलने के मौत हो गई. वही आत्मदाह के लिए खुद को आग लगाने वाली महिला और उसके चार वर्ष के बच्चे को गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है.
      मैं घटना के तीन-चार दिन बाद पहुँचा था. इस दिन सुबह में अखबार की एक पूरी पृष्ठ में इसी अग्निकांड का वर्णन था. मैं भी वहाँ जाकर देखा. बच्चे इन खबरों से बेखबर कपड़ो के ढेर पर उछल-कुद कर रहा था. कोई पुराने कपड़ा का ढेर रख कर गया था, पहनने के लिए, बच्चे इसी पर खेल रहे थे.
      हमारे शहर में जिस तरीके से गाड़ियों की रफ्तार चलती है. उससे कम नहीं थे मदद करने वालों की रफ्तार. जले हुए घर के परिवार को एक-एक चौकी सोने के लिए दिया गया था. कम्बल भी घटना के दिन बँट चुके थे. आज भी कम्बल, खाने के पैकेट, ब्रेड, कोई महिलाओं को कपड़े, कोई बच्चों को बिस्कुट के पैकेट दिये जा रहे थे. बहुत से बच्चों को खुशी-खुशी बिस्कुट और ब्रेड खाते देखा. जले हुए स्थान को साफ करने में बहुत से संगठन मदद कर रहें थे. अब उन स्थानों पर बांस और फटी से फिर सी घर बन रहे थें. प्रत्येक पार्टी के सदस्य पहुँच कर राहत सामग्री, खाद्य- सामग्रियों के साथ बर्तन दे रहे थे. कई सिख युवकों की टोली ने सभी के लिए खाने की व्यवस्था कर रहा था. बड़े-बड़े घर के महिलाएं, लड़कियाँ पुराने कपड़े और खाने के चीजों को दे रही थी. जब युवकों की टोली से खाने के लिए लोगों के एकजुट कर रहा था. तभी बुढ़ी महिला ने कहाँ बाबू यहाँ तो अभी शाम को किसी ने पुलाव-पुरी दी है सो अभी रखा टब में.
      मुझे आज बहुत शुकुन लगा. अक्सर अखबार में गरीबी-अमीरी के बीच खाईयां, लोगों के बीच झगड़े की खबर पढ़ते हैं, लेकिन जब बात मानवता की आती है तो सभी एकजुट होकर मदद करते हैं. मुझे देखकर ऐसा लगा कि यहाँ मदद करने वालों का मेला लगा हुआ है. मतबल कि आज भी हमारे देश और समाज में दया का भावना में कोई कमी नहीं आई है. धन्य है मेरा देश और धन्य है हमारे भारतवासी.

24 December, 2017

चुनाव या अखाडा

      आजकल हमारा पुरा देश ही राजनितिक दलों का अखाड़ा बना हुआ है । चाहे वह लोकसभा चुनाव हो, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद् चुनाव हो या नगरपालिका/नगर निगम के मेयर, पार्षद का चुनाव या पंचायती चुनाव के मुखिया, सरपंच, पंच या वार्ड सदस्य का हो या कॉलेज का छात्र संघ चुनाव । सभी में राजनितिक दल अपना प्रत्याशी खड़ा कर पूरी चुनाव को अखाड़ा बनाने का प्रयास करते हैं ।
      लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधानपरिषद् चुनाव तो सभी राज्य में राजनितिक दलों के आधार पर लड़ा जाता है पर नगर निगम या पंचायत के चुनाव में कई राज्य में राजनितिक दल प्रत्याशी खड़ा करते हैं या बिना राजनितिक दल द्वारा प्रत्याशी खड़ा किये भी चुनाव होता है ।
      छात्र संघ चुनाव में सभी राजनितिक दल अपना प्रत्याशी खड़ा करते हैं । अधिकतर छात्र संघ चुनाव राजनितिक दलों के नाक का विषय बन जाता है, जिसके लिए वे साम-दाम-दंड-भेद की निति अपनाने सी भी परहेज नहीं करते ।
      अभी हाल ही में जमशेदपुर के कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ । छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों के सूचि की स्कुटनी में जितना बवाल हुआ, उससे यही लगता है कि आगे का पटकथा खुद तैयार है । पिछले साल भी इसी तरह चुनाव में या चुनाव के बाद यहाँ के विश्वविद्यालयों में मार-पिट की घटना घटी थी । यह सब को मालूम है कि छात्र संघ चुनाव राजनितिक दलों के नये प्रयोग का अखाड़ा है या यो कहे कि एक प्रयोगशाला है । छात्र-छात्रों में लड़ाकर चुनाव जीतना इनका काम होता है ।
      पंचायत चुनाव या नगर निगम का चुनाव में भी लगभग यही स्थिति होती है । राजनितिक दल चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं ।
      मैंने अपने विभाग के यूनियन का चुनाव देखा है, जहाँ सहमति से प्रत्याशी खड़ा होते हैं । अगर सहमति नहीं बनी तो एक से अधिक प्रत्याशी खड़ा होते हैं । शांतिपूर्वक मतदान होता है । जीतने के बाद भी जीतने वाले प्रत्याशी और हारे हुए प्रत्याशी प्रेमपूर्वक गले मिलते हैं । लेकिन छात्र संघ चुनाव, जो कि महज एक साल के लिए ही चुने जाते हैं । वह भी धैर्य और शान्ति का माहौल कायम करने में सक्षम नहीं होते ।
      क्या यह बेहतर नहीं होता कि कम से कम पंचायत चुनाव, नगरपालिका चुनाव या छात्र संघ के चुनाव बिना राजनितिक दलों के लड़ा जाये ? जिससे राजनितिक दलों का दखलंदाजी बन्द हो । राजनितिक दलों का प्रयोगशाला न बने, न ही उनका अखाड़ा बने । जिससे छात्रों के पढ़ाई बाधित न हो । छात्र एक होकर शांति कायम रख सके ।
      भारतीय राजनीतिक में सम्पूर्ण क्रान्ति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने कहा था कि दलविहिन लोकतंत्र से ही अच्छे भारत का निर्माण हो सकता है ।
      क्या यह बेहतर नहीं होता कि छात्र संघ चुनाव या पंचायत चुनाव या नगर निगम चुनाव में सहमति के आधार पर प्रत्याशी खड़ा किया जाए । यह दुर्भाग्य की बात है कि कोई भी चुनाव हो राजनितिक दल चुनाव को जाति या धर्म के आधार पर लोगों में फूट डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं । वे अंग्रेजों की नीति पर ही चलना चाहते हैं- फूट डालो और राज करो
      दुर्भाग्य की बात है कि हमारा देश आज भी इसी नीति पर चल रहा है । कोई भी चुनाव हो अपने लाभ के लिए हथकंडे अपनाकर चुनाव जीतते हैं । जो गलत तरीका से चुनाव जीतता है वो अपनी कार्यशैली भी इसी तरीके से बना कर रखता है ।
      वक्त की जरूरत है कि छात्र संघ का चुनाव हो या पंचायत या नगरपालिका के चुनाव सभी सहमति के आधार पर लड़े जाए । सभी छात्र मिलकर सर्वसम्मति से एक प्रत्याशी खड़ा करे जो सबको मान्य हो । अगर सहमति न बने तो एक से अधिक प्रत्याशी खड़ा किये जाए । चुनाव जीतने के बाद शांतिपूर्वक से सभी कार्य सुचारू रूप से किया जाये । कोई अशांति की भावना किसी छात्र-छात्रा के मन में नहीं आना चाहिए ।